रायपुर

अडानी ने आत्मानंद स्कूल को दिए 1.70 करोड़
14-Sep-2023 6:30 PM
अडानी ने आत्मानंद स्कूल को दिए 1.70 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को अडानी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 70 लाख रूपये राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही कलेक्टर डॉ भुरे ने अडानी फाउंडेशन द्वारा नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए संचालित किया गया जा रहे कोचिंग संस्थाओं के शिक्षकों को इक्कीस सौ रूपये की नगद राशि और उपहार देकर सम्मानित किया।

अडानी पावर लिमिटेड  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामभव गट्टू ने बताया कि इस कोचिंग संस्थान से 8 बच्चे चयनित हुए है और अबतक यहां से 62 बच्चों का चयन नवोदय स्कूल में हो चुका हैै। यह शिक्षक स्थानीय गांव से हैं। जिन्हे मानदेय भी दिया जाता है। अडानी फाउंडेशन द्वारा रायखेड़ा में 100 सिलाई मशीन भी दी गई है जिसे की ग्रामीण महिलाओ को स्वरोजगार उपलबध हो सके।

कलेक्टर डॉ भुरे ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा, अदानी पावर स्टेशन प्रमुख श्रीकांत वैद्य,  मानव संसाधन प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बैस, कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख पृथ्वीराज लहरी, सीएसआर प्रमुख दीपक सिंह,  श्रीमती प्रीति प्रजापति  तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news