रायपुर

राजधानी को बादलों ने ऐसे घेरा मानो रात हो गई हो
14-Sep-2023 6:35 PM
राजधानी को बादलों ने ऐसे घेरा मानो रात हो गई हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। बीती शाम-रात की तरह गुरूवार को भी राजधानी समेत लगभग पूरे प्रदेश में रूक रूक कर गरज चमक के साथ तेज बारिश होती रही। दोपहर से ही राजधानी को बादलो ने ऐसे घेरा मानो रात हो गई हो। इससे जनजीवन पर असर पड़ा। खासकर जल भराव वाले इलाकों में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी।

इधर वैदर बुलेटिन के अनुसार सुकमा से लेकर रायगढ़ तक 22 जिलों में देर शाम तक तेज बारिश की संभावना है। वहीं शुक्रवार सुबह तक के लिए इन्हीं जिलों में यलो  और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होकर उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर अगले तीन दिन में पहुंचने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, टीकमगढ़, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक द्रोणीका उत्तर प्रदेश के मध्य भाग से निम्न दाब के क्षेत्र के साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तक 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 15  सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पडऩे की संभावना है ।

एक शिकायत ऐसी भी:वल्लभनगर और टैगोर नगर में आकर देखिए। सडक़े तालाब बन रही हैं।  लोगों ने नालियों के रास्ते बंद कर दिए हैं। पानी की वजह से डामर की सडक़ें उधड़ गई हैं।  इसके पहले भी मैंने कमिश्नर साहब को फोटो और मैसेज किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसकी वजह से एक-एक घंटा जाम लग जाता है कॉलोनी में। पानी भरने से कार, बाइक, स्कूटर बंद हो जाते हैं। यहां कारवाई करने की हिम्मत निगम क्यों नहीं करता। एमएलए रेस्ट हाउस के आसपास बुरा हाल है।

जल भराव से लोग परेशान

लगातार उन जगहों पर पानी भर रहा है जहां आज तक कभी नहीं भरता था। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग देर रात तक जल निकासी में जुटे रहे। कई घरों  में चूल्हे नहीं जिले।कुछ घंटे की बारिश में ही प्रदेश के दो दिग्गज कैबिनेट मंत्री के घर के सामने जल भराव हो जाता है जिसको इस पूरे 5 साल में तक हल नहीं कर पाए। पचपेड़ी नाका, उद्योग भवन, तेलीबांधा,लोधी पारा,पंडरी पूरा पानी ही पानी था । लोगों का कहना था कि  हमारा शहर कितना स्मार्ट हुआ कितना सजासंवरा यह महत्वपूर्ण नहीं है।इस जल भराव के चक्कर में घंटों जाम में एंबुलेंस फंसी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news