रायपुर

दुकान से जेवर चोरी कर स्कूटी भी लेकर फरार
14-Sep-2023 6:57 PM
दुकान से जेवर चोरी कर स्कूटी भी लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14  सितंबर। जिले में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। चोरों द्वारा सूने घरों दो पहिया कृषि पंप आदि चोरी के अलावा बेखौफ दुकानों में घुसकर सामान पार किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में अज्ञात चोर द्वारा ज्वेलरी दुकान का शटर उठाकर करीब 98000 का जेवरात काउंटर से पार कर लिया गया।

इस संबंध में प्रार्थी किशन सोनी निवासी नयापारा गणेश चौक वार्ड क्रमांक 15 बलौदाबाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उनके द्वारा ज्वेलरी दुकान का संचालन किया जाता है जो उसका निवास भी है 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे दुकान का शटर गिरकर वह अपनी पत्नी व पुत्र के साथ टहलने चला गया।

रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का शटर उठाकर दुकान में प्रवेश कर काउंटर में प्लास्टिक के सात डिब्बे में रखे चांदी के पायल बाजूबंद हाफ करधन एवं अन्य ज्वेलरी लगभग 1 किलोग्राम 70000 रुपये सोने के सोने फुल्ली कीमत 18000 के अलावा स्कूटी क्रमांक सीजी 22 एम 3395 सहित कुल 98 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। शिकायत पश्चात भादवि की धारा 380 457 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। वही चोरी की शिकायत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिस पर पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।

खाद की चोरी

डोटोपार निवासी शीतल निराला 28 वर्ष ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती किसानी का काम करता है। 8 सितंबर की सुबह 8 बजे उसका परिवार खेत में काम करने चला गया और बच्चे स्कूल में थे। शाम 4 बजे वापस आए तो देखा कि घर की परछी में रखा ट्रैक्टर का कैजव्हील एक नग कीमत 4000, पांच बोरी पोटास खाद कीमत 2500 तथा घर कमरे के पेटी के अंदर रखे नगद 20000 रूपये गायब था आसपास तलाश के उपरांत प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।

बस का टायर पार

राजेश कुमार साहू निवासी रायपुर रोड बलौदा बाजार में थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके द्वारा अपने घर के सामने अपनी बस का तीन नाग टायर रखा था 6 सितंबर की रात्रि टायर यथा स्थान था 7 सितंबर की सुबह उठने पर दो टायर गायब था इसकी तलाश प्रार्थी द्वारा आसपास किया जा रहा था वहीं सात आठ की मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने शेष बचा हुआ एक टायर भी पार कर दिया चोरी गए टायर की कुल कीमत 9000 रु. है।

घर से जेवर -नगदी पार

प्रार्थी तेरस बाई पति स्वर्गीय अनेक राम साहू 48 वर्ष ग्राम महारानी चौकी गिरोधपुरी ने थाना गिधौरी में अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराया गया है। जिसमें उल्लेख है कि 8 सितंबर की रात्रि वह अपने किराना दुकान को बंद कर भोजन पश्चात सोने चली चली गई थी सुबह करीब 6 बजे उसकी सौतन ने उठकर देखा तो कमरे की अलमारी खुली हुई थी मिली, जिसकी सूचना तत्काल उसने तेरस बाई को दिया कमरे में जाकर देखने पर अलमारी खुली और सामान बिखरा पड़ा था तथा उसमें रखा सोने की मला एक जोड़ी कान फूल लॉकेट कीमत लगभग 45000 रुपए चांदी की चार नग चूड़ी एक जोड़ी साटी एक जोड़ी पायल एवं चांदी के अन्य सामान कीमत लगभग 21000 नगद 20000 एवं दुकान के गले में रखे चिल्लर लगभग 10000 समेत 96 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर घुसकर चोरी कर लिया गया।

दुकान में लगा विंडो एसी पार

वार्ड क्रमांक 5 शक्तिपारा निवासी धर्मेंद्र सेन ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया की मंडी रोड में उसकी टेलर की दुकान है। जिसमें विंडो एसी लगा हुआ था जिससे अज्ञात चोरों ने 6 से 9 सितंबर के मध्य पर कर दिया प्रार्थी द्वारा इस दौरान शहर से बाहर गया हुआ था शिकायत पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news