राजनांदगांव

भाजपा की परिवर्तन यात्रा 16 को नांदगांव पहुंचेगी
15-Sep-2023 4:36 PM
भाजपा की परिवर्तन यात्रा  16 को नांदगांव पहुंचेगी

गोवा के सीएम सावंत व प्रदेश अध्यक्ष साव व रमन होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर। भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में विजय के संकल्प के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर से निकाली गई परिवर्तन यात्रा कल 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे राजनांदगांव की सीमा में प्रवेश करेगी।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं यात्रा के प्रभारी मधुसूदन यादव एवं दिनेश गांधी ने बताया कि कल 16 सितंबर को यात्रा गुंडरदेही से होते दोपहर 1 बजे अर्जुनी पहुंचेगी। अर्जुनी में आमसभा होगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे राजनांदगांव विधानसभा के फरहद चौक पर यात्रा पहुंचेगी, जहां से विशाल रोड शो के माध्यम से यात्रा प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी पहुंचेगी, जहां विशाल आमसभा का आयोजन रखा गया है।

यात्रा के सहसंयोजक सचिन बघेल ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार दिशाहीन हो चुकी है। जनता व प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख हो गई है। नित्य नए घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। भूपेश सरकार बेधडक़ कमीशन और भ्रष्टाचार में लिप्त है।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेश्वरी मंदिर का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में बसे गांव में भूपेश सरकार कुशासन व भ्रष्टाचार का खुलासा आम जनता के बीच पहुंचकर किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि 15 वर्षों में डॉ. रमन सिंह एवं केंद्र में बैठी मोदी सरकार की योजनाओं की सफलता और उनके जनकल्याणकारी कार्यों को किस तरह से जनता ने लाभ उठाया है। भूपेश सरकार ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को रोक दिया है और आने वाले चुनाव में झूठी, वादाखिलाफी करने वाली निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news