रायपुर

रात गोंदिया के पास टूटा ओएचई, सुधरने के बाद पहले गुड्स फिर यात्री ट्रेनें रवाना
15-Sep-2023 5:05 PM
रात गोंदिया के पास टूटा ओएचई, सुधरने के बाद पहले गुड्स फिर यात्री ट्रेनें रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। गोंदिया के पास ओएचई  टूटने से 8 घंटे से  ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। कई ट्रेनें  घंटों लेट है। दोपहर 3.30 बजे रायपुर से निकली राजधानी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ के आगे खड़ी है। वहीं अन्य ट्रेने राजनांदगांव, दुर्ग में रोक दी गई है । दुर्ग से डोंगरगढ़ पहुंचने में ही यात्री ट्रेनों को दो से तीन घंटे लगे। रात 11 बजे ओएचई सुधार के बाद रेल प्रशासन ने पहले गुड्स ट्रेनों को रवाना किया फिर यात्री ट्रेनों को । कुछ यात्रियों ने बताया कि एक मालगाड़ी जो काफी लंबी  (एनाकोंडा श्रेणी )और ओवरलोड थी वह तो मानो रेंग रही थी। उसके अगले ब्लाक स्टेशन पहुंचने के बाद यात्री ट्रेनों को रवाना किया गया । इसके चलते राजधानी एक्स्प्रेस करीब अभी सुबह 7 बजे भोपाल पहुंची। इतनी ही लेट अन्य ट्रेनें भी आई, गईं।

एक यात्री की प्रतिक्रिया: रायगढ़ नागपुर के मध्य सवारी गाड़ी की लेट लतीफी और अडानी की माल गाड़ी ढुलाई की ट्रेन समय पर जग जाहिर है । पिछले 5 साल में एक भी माल गाड़ी कैंसल नही हुई होगी..और सवारी गाडिय़ां कई हजार फेरे कैंसल कर दिए गए।

ट्रेन लेट की  तो बात ही करना बेकार है।अगर गाड़ी समय से 1 या 2 घंटे लेट भी पहुंचा दे तो रेल्वे का शुक्रिया।

पुरी एक्सप्रेस का रेढ़ाखोल में भी स्टापेज

 संबलपुर रेल मंडल के रेढ़ाखोल  स्टेशन में  18425/ 18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा 15 सितम्बर से दी जा रही है।  आज शुक्रवार से 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस का रेढ़ाखोल रेलवे स्टेशन में 00.58 बजे पहुचकर 01.00 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में 15 सितम्बर से दुर्ग  से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग -पुरी  एक्सप्रेस का रेढ़ाखोल रेलवे स्टेशन में 2.02 बजे पहुचकर 2.04 बजे रवाना होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news