राजनांदगांव

एसीबी में पदस्थ रहा आरक्षक ने साथियों संग नांदगांव आरटीईओ कार्यालय में मचाया उत्पात
16-Sep-2023 12:08 PM
एसीबी में पदस्थ रहा आरक्षक ने साथियों संग नांदगांव आरटीईओ कार्यालय में मचाया उत्पात

एसीबी का धौंस दिखाकर मांग रहा था सरकारी फाईलें, सभी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 16 सितंबर। राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एसीबी में पदस्थ रहे एक आरक्षक ने अपने तीन साथियों संग सरकारी दस्तावेजों को दिखाने की मांग करते काफी हंगामा खड़ा किया। एसीबी का धौंस दिखाकर आरक्षक ने कार्यालय के अधिकारियों से शासकीय फाईलों को देखने के लिए दबाव बनाया।

क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा आरक्षक और उसके साथियों से परिचय पत्र मांगने पर पता चला कि पूर्व में आरक्षक एसीबी में पदस्थ रहा। उस दौरान मिले आईडी कार्ड का वह आज पर्यन्त भी अनाधिकृत तरीके से उपयोग कर रहा है। इस मामले को लेकर परिवहन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बातचीत की। उनके निर्देश पर सभी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।  मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को संदीप तिवारी नामक एक आरक्षक तीन साथियों की एसीबी की एक टीम  बनाकर पहुंचा। कार्यालय में पहुंचते ही आरक्षक तिवारी ने खुद को एसीबी की टीम से जुड़ा बताते हुए सरकारी कागजात मांगे।

एसीबी का नाम सुनकर परिवहन अधिकारियों के होश उड़ गए। उस दौरान लंच करने घर गए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह खबर मिलने के बाद फौरन कार्यालय पहुंचे। बातचीत में उन्होंने आईडी दिखाने की मांग कर दी। आरक्षक ने एसीबी में पदस्थापना के दौरान पूर्व में मिले परिचय पत्र को दिखाया। इसके बाद परिवहन अधिकारी ने अपने शीर्ष अफसरों को मामले की जानकारी दी। बताया गया कि संदीप तिवारी पूर्व आईपीएस जीपी सिंह के कार्यकाल में एसीबी में पदस्थ रहे। उसके बाद वह मूल जिले नारायणपुर वापस चला गया। वर्तमान में वह नारायणपुर में ही पदस्थ है। आरक्षक के रवैये को देखते हुए परिवहन अधिकारी ने लालबाग थाना में शासकीय कार्य में बाधा डालने और उत्पात मचाने के तहत शिकायत की। जांच के दौरान पुलिस ने आरक्षक तिवारी और उसके साथी अर्जुन यादव, दीपक शुक्ला और हेमंत यादव को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सिंह ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि अनाधिकृत तौर पर शासकीय दस्तावेजों को दिखाने की मांग आरक्षक और उसके साथियों द्वारा की जा रही थी। इस आधार पर पुलिस से शिकायत की गई थी।  उधर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इस बीच नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news