राजनांदगांव

गांव में बसाने के एवज में पैसा न देने पर हंसिए से ग्रामीण की हत्या
16-Sep-2023 1:22 PM
गांव में बसाने के एवज में पैसा न देने पर हंसिए से ग्रामीण की हत्या

खैरागढ़ जिले के मोहगांव इलाके में वारदात के बाद आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर।
खैरागढ़ जिले के मोहगांव इलाके में पैसे के लेनदेन उपजे विवाद  के बाद एक व्यक्ति ने अपने साथी ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक बकरकट्टा क्षेत्र के गेरूखदान का रहने वाला रैइताम मरावी 5 माह पहले अपने परिवार के साथ रोजी-मजदूरी करने के लिए पटपर खार भावना जंगल में जाकर बस गया था। वह घास-फूंस की झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी के साथ रहता था। इस दौरान रैइताम मरावी ने अपने छोटे भाई रूतुम मरावी को भी परिवार संग बसने के लिए साथ ले आया। पटपर खार में बसने के लिए बाबूनवागांव के रहने वाले गणेश गोंड ने ही सभी को राजी किया था। गांव में बसने पर गणेश गोंड का परिवार में आना-जाना था। 

रोजाना वह रैइताम मरावी के साथ घूमना-फिरना भी करता था। पिछले कुछ दिनों से गणेश गोंड द्वारा रैइताम और उसके परिवार से गांव में बसाने का अहसान जताते हुए रोजी-मजदूरी से मिले रकम से हिस्से की मांग करने लगा। वह सभी को गांव में बसाकर अहसान जताने की कोशिश करता था। इसके एवज में वह परिवार से पैसा की मांग करने लगा। परिवार द्वारा कई बार उसे मना भी किया गया। 14 सितंबर की सुबह गणेश गोंड सीधे रैइताम मरावी के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। उस दौरान  रैइताम मरावी का छोटा भाई रूतुम मरावी घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद घर लौटने के दौरान गणेश खून से सने हंसिये को लेकर घराबराते भाग रहा था। छोटे भाई को सामने आते देखकर रास्ते से हट जाने की धमकी दी। घर जाकर देखने पर रैइताम मरावी खून से लथपथ मृत हालत में मिला।  

मिली जानकारी के मुताबिक हंसिये से वार के चलते मृतक का गला लगभग धड़ से अलग होने की स्थिति में था। इधर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी गणेश गोंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news