राजनांदगांव

भूपेश सरकार चंद दिनों की मेहमान - गोवा सीएम
17-Sep-2023 11:52 AM
भूपेश सरकार चंद दिनों की मेहमान - गोवा सीएम

 रमन ने कहा : प्रतिशोध की तमाम हदें पार की कांग्रेस सरकार ने 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य की कथित घोटालों और खराब कानून व्यवस्था को लेकर  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि भूपेश सरकार चंद दिनों की मेहमान है। उनका आरोप है कि नैसर्गिक संपदा से भरपूर इस राज्य को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोटालों और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। शराब, गोबर, कोयला और चावल घोटालों में यह सरकार पूरी तरह से डूबी हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को राज्य की बागडोर सौंपी थी। आर्थिक स्थिति को सुधारने के बजाय सूबे के खदानों और प्राकृतिक संसाधनों के जरिये कांग्रेस ने अपनी जेबें भर ली।

गोवा के सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भली-भांति समझ चुकी है। अब राज्य में परिवर्तन होना तय है। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने दो दिनी दौरे के बाद रविवार को मीडिया से मुखातिब होते गोवा के सीएम ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने का वक्त आ गया है। कांग्रेस सरकार के दिन अब गिनती के दिन रह गए हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रयान अभियान में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक विशिष्ट छाप छोड़कर विश्व गुरू का तमगा हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत की साख को मजबूत किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार को मोदी सरकार ने बीते 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपए बुनियादी संरचना को मजबूत करने के लिए दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक करने की मांग करते कहा कि  इससे जनता को भली-भांति समझ में आ जाएगा कि छत्तीसगढ़ किस दिशा में तरक्की कर रहा है। सावंत ने कहा कि यह सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि गोबर  जैसे योजना में भी सरकार ने अपने हाथ काले किए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले करने वालों को निश्चिततौर पर जेल जाना होगा। चारा घोटाले में लालूप्रसाद यादव को जेल यात्रा करनी पड़ी। शराब घोटाले में मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अफसरों को जेल जाने पर गोवा के सीएम ने कहा कि जल्द ही कई और बड़े लोग सलाखों के पीछे होंगे। 

इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है। उन्होंने खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर हुए कातिलाना हमले को खराब कानून व्यवस्था का नमूना बताते कहा कि कांग्रेस विधायक की सुरक्षा ही ताक पर है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाते कहा कि विधायक छन्नी साहू ने अपना मंगलसूत्र अफसर के टेबल में रख दिया था। जिससे पता चलता है कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल प्रतिशोध में इस कदर डूबे हैं कि उन्होंने राजनांदगांव में हुए करोड़ों रुपए के हुए विकास कार्यों को रोक दिया। नई कार्ययोजना को तैयार करने के बजाय उन्होंने पुरानी योजनाओं पर ही ब्रेक लगा दिया। राजनांदगांव को अपने कार्यकाल में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए। वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना की 2 हजार किमी की सड़कें खस्ता हालत में है। परिवर्तन यात्रा को एक अहम पड़ाव बताते पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बुरी हार झेलने के लिए तैयार है। भाजपा सत्ता में वापस लौटेगी।  पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पांडे, मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, रमेश पटेल, जीएस मिश्रा, नीलू शर्मा, सचिन बघेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news