राजनांदगांव

सडक़ हादसे में गुजरे ग्रामीण और गांधी की तस्वीर संग ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
17-Sep-2023 12:20 PM
सडक़ हादसे में गुजरे ग्रामीण और गांधी की तस्वीर संग ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मौत के लिए खराब रोड़ को जिम्मेदार ठहराते  परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। सुरगी इलाके में बीती रात को एक अधेड़ की सडक़ हादसे में  मौत होने के बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। महात्मा गांधी और मृतक की तस्वीर लेकर  सुरगी गांव के लोग सडक़ में बैठक गए। बकायदा टेंट लगाकर ग्रामीणों ने हादसे के लिए खराब सडक़ को जिम्मेदार ठहराते प्रशासन से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का तत्काल मुआवजा देने की मांग की।  

बीती रात को लगभग 9.30 बजे के आसपास कोटराभाठा के रहने वाले 50 साल के अनुप साहू को एक ट्रक ने अचानक अपने चपेटे में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना से भडक़े ग्रामीणों ने आज सुबह राजनांदगांव-गुंडरदेही मार्ग को बंद कर दिया। सिर्फ दो पहिया वाहनों को आवाजाही की छूट दी गई। बड़ी वाहनों की सडक़ में कतार लग गई। ग्रामीण लगातार खराब सडक़ को दुरूस्त करने के लिए पहले भी आवाज उठाते रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी ग्रामीणों ने सडक़ में उतरकर प्रदर्शन किया था। इस बीच कल हुए सडक़ हादसे में ग्रामीणों को भडक़ा दिया। 

आज सुबह से ग्रामीण प्रदर्शन करने के लिए सडक़ में उतर आए। महात्मा गांधी और मृतक की तस्वीर को लेकर चक्काजाम करते ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सुरगी पुलिस के जवानों ने चक्काजाम के दौरान होने वाले किसी भी आपात स्थिति से निपटने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। हालांकि प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से संपर्क नहीं किया गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ग्रामीणों का सडक़ पर प्रदर्शन जारी रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news