राजनांदगांव

गिरदावरी कार्य को त्रुटि रहित व सावधानीपूर्वक करें
17-Sep-2023 8:01 PM
गिरदावरी कार्य को त्रुटि रहित व सावधानीपूर्वक करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री और डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का सत्यापन किया।

कलेक्टर ने मौके पर खेतों में लगाए गए फसल और पटवारी द्वारा दर्ज गिरदावरी कार्य का मिलान कर गिरदावरी कार्य की पारदर्शिता की जांच की। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को 1 अक्टूबर 2023 के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए और इसे समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने गिरदावरी कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गिरदावरी कार्य का मुख्य उद्देश्य किसान द्वारा लगाए गए फसल व रकबा का गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबा का सत्यापन करना है। नियमानुसार पटवारी द्वारा मौके पर जाकर खेतों में किसानों द्वारा बोई गई फसल का सत्यापन किया जाता है। गिरदावरी कार्य के आधार पर धान खरीदी, शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि, शासन से मिलने वाली योजना का लाभ किसानों को मिलता है। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे गिरदावरी कार्य को पारदर्शिता एवं ईमानदारीपूर्वक करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। 

कलेक्टर ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पेंड्री के किसान नन्दा, दसरू, अशोक, संदीप और भोगेश्वर के खेत में लगी फसल का मौके पर गिरदावरी से सत्यापन किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड़ के किसान हर्ष पींचा के खेत में भिंडी और धान की फसल को गिरदावरी से मिलान किया गया। तुमड़ीबोड के किसान अश्वनी वाघमारे के खेत में कोई भी फसल नहीं लगी पाई गई। इसे मौके पर ही गिरदावरी से मिलान किया गया।

गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार, तहसीलदार घुमका सोमित मेरिया, तहसीलदार डोंगरगांव प्यारेलाल नाग, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, किसान मौके पर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news