राजनांदगांव

स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी
18-Sep-2023 4:05 PM
स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छता लींग 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को महापौर हेमा देशमुख के आतिथ्य में नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने स्वच्छता दीदीयों, शालेय विद्यार्थियों तथा निगम पदाधिकारियों व अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई एवं शपथ उपरांत आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली में स्वच्छता दीदीयों सहित ठा.प्यारेलाल स्कूल, स्टेट हाई स्कूल एवं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्काउट एवं एनसीसी के कैडेटों ने शहर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण कर स्वच्छता अपनाने नारा लगाते लोगों को स्वच्छता से जुडने अपील की। इस दौरान निगम परिसर के सामने रोड में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई की गई।

कार्यक्रम में महापौर देशमुख ने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान स्वच्छ एवं सुंदर हो इसके लिए हम सबकों प्रयास करना है, हमारे स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्र स्वच्छता की ऋण की हड्डी है, इनके कारण ही हमें स्वच्छ वातावरण मिलता है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार ने कहा कि हमें अपने शहर को कचरा मुक्त करना है, इसके लिए आप सबका सहयोग जरूरी है। 

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने  कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है, जो 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित रैली के उपरांत नगर निगम कार्यालय के सामने रोड में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया तथा स्वच्छता अपनाने स्वच्छता लीग में जनभागीदारी के लिए अपील की गई।  कार्यक्रम का संचालन  संजीव कुमार मिश्रा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news