राजनांदगांव

जयकारे के बीच गणेश प्रतिमाएं स्थापित
19-Sep-2023 1:31 PM
जयकारे के बीच गणेश प्रतिमाएं स्थापित

शहर के बाजार क्षेत्र में बढ़ी चहल-पहल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा मंगलवार को जयकारे के बीच घरों और पूजा पंडालों में स्थापित की गई। पूजा पंडाल और लोग गौरीपुत्र श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करने  उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इधर शुभ मुहूर्तों को लेकर भी लोग पूर्व से तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा पंडालों में स्थापित करने वाले गणेश समितियां भी मूर्तिकारों के पास पहुंच गए हैं। वहीं बड़े वाहनों से प्रतिमाएं लाने का क्रम बना हुआ है।  

इधर गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर जिले के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीगणेश के जयकारे के साथ हर्षोल्लास का माहौल निर्मित है। आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पंडालों व घर-घर भगवान श्रीगणेश को स्थापित करने  समितियों के पदाधिकारी व लोगों की भीड़ बाजार क्षेत्र में बनी हुई है। इससे शहर में चहल-पहल की स्थिति निर्मित हो गई है। आज से रात को शहर कृत्रिम रौशनी में जगमग होगा। भगवान श्रीगणेश के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आएगी। ग्रामीण इलाकों के लोग आज सुबह से ही मूर्ति ले जाने मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं।

जिले के दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण स्थानीय मूर्तिकारों से ही प्रतिमा की खरीदी कर रहे हैं। वहीं भगवान गणेश की मूर्तियों को समितियों द्वारा ले जाने का क्रम सुबह से ही बना हुआ है। हालांकि मौसम की मार से बचने अधिकांश समितियां बीते एक-दो दिनों पूर्व ही प्रतिमाओं के ले जा चुके हैं। गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर शहर के महावीर चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सजी हुई है। वहीं शहर के विभिन्न इलाकों के मूर्तिकारों के पास गणेश समितियों के पदाधिकारियों के अलावा लोगों की भीड़ उमडने लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की शर्तों के अनुसार जिले में गणेश उत्सव पर्व को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मानने हेतु जिले के निवासियों से सहयोग की अपील की है। जिससे हमारी आस्था एवं परंपरा भी बनी रहे और व्यवस्थाएं भी बाधित न हो। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news