राजनांदगांव

नवरत्न मंडल में होंगे आयोध्या के राम मंदिर के दर्शन
19-Sep-2023 7:37 PM
नवरत्न मंडल में होंगे आयोध्या के राम मंदिर के दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 सितंबर। रामाधीन मार्ग स्थित नवरत्न मंडल द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। स्थल सजावट में आयोध्या के भव्य राममंदिर के दर्शन संस्कारधानी के नागरिकों को होंगे तथा विसर्जन झांकी में भगवान श्रीकृष्णा लीला आकर्षण का केन्द्र होगी।

आयोध्या के भव्य राममंदिर को आकार प्रदान करने मंडल के सदस्यगण जुटे हुए है। मंडल की बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें संरक्षकगण दामोदरदास मुंदड़ा, विजय कुमार अग्रवाल, रामअवतार रूंगटा, मोतीलाल सोनी, हरिनारायण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अशोक खण्डेलवाल, बृजकिशोर सुरजन, रतनलाल गोलछा, अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल, विजय शर्मा, आदर्श वासनिक, संतोष पुराहित, लोकेश अग्रवाल सचिव, कोषाध्यक्ष दीपक टांक, सर्वधिकार समिति सुनील अग्रवाल, सुनील मुंदड़ा, नंदकिशोर सोनी, राजेश बागड़ी, प्रमुख सलाहकार पारस अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, विजय सोनी, सहसचिव पराख खंडेलवाल, रौनक चौैहान, शशांक अग्रवाल, अंकित खंडेलवाल, अंकेश खंडेलवाल, पूजा प्रभारी यश अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, हर्षित अग्रवाल, स्थल सजावट प्रभारी जगन चकोले, रज्जू अग्रवाल, व्यवस्था प्रभारी विकास सोनी, अमीत खंडेलवाल, सचिन द्विवेदी, पुरषोत्तम पटेल, चंदा प्रभारी धिरेन्द शुक्ला, राकेश यादव, नीरव खंडेलवाल, विर्सजन झांकी प्रभारी गौरव खंडेलवाल, हिमांशु बजाज, निकुंज खंडेलवाल, कुशल खंडेलवाल, सन्नी ताम, पुष्पक शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, प्रचार. प्रसार प्रभारी प्रतीक राय, कुशल गुप्ता, स्वप्निल कन्नौजे, जुलूस प्रभारी अरूण खंडेलवाल, राजेन्द्र महोबिया, अशोक गुप्ता, राजेश खोखरिया शामिल हैं।

 उक्त जानकारी समिति के उपाध्यक्ष आदर्श वासनिक ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news