राजनांदगांव

व्रतधारी तिहारिनों ने तोड़ा उपवास
19-Sep-2023 8:07 PM
व्रतधारी तिहारिनों ने तोड़ा उपवास

स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ, मायके से मिली पसंदीदा उपहारों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 सितंबर। पति की लंबी आयु की कामना लेकर कठिन व्रत रखने वाली तिजहारिनों ने मंगलवार  सुबह व्रत तोड़ा। व्रत तोडऩे से पूर्व स्थानीय सरोवरों और तालाबों में भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना की। घर लौटने के बाद महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उनके खानपान का सिलसिला आज दिनभर चला। इससे पूर्व देर रात तक भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना का माहौल रहा। वहीं  मायके से नवविवाहितों और महिलाओं को उपहारों की सौगात मिली।

पसंदीदा तोहफे पाकर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।  तीजा पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह और भक्तिभाव का माहौल बना रहा। सौभाग्यवती महिलाओं ने मायके में रहकर तीज का व्रत रखा। मंगलवार सुबह विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर व्रत तोड़ा। इससे पहले महिलाओं ने रविवार को कडुवा भोजन करने के बाद सोमवार दिनभर पति की दीर्घायु को लेकर व्रत रखा। मंगलवार सुबह महिलाओं ने पूजा-अर्चना अपना व्रत तोड़ा। पर्व को लेकर बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदी की। वहीं तीजा पर्व को लेकर कपड़ा, ज्वेलरी, श्रृंगार सहित अन्य दुकानों में महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही। गत् दो-तीन दिनों से तीजा पर्व को लेकर खरीदी के लिए अच्छी खासी उपस्थिति लोगों की बनी हुई है। आगामी दिनों में भी बाजार में चहल-पहल बने रहने की संभावना है। वहीं पर्व के चलते यात्री वाहनों में भी भीड़ का माहौल बना हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news