राजनांदगांव

बिगड़ी ट्रक और भारी माल वाहक से फ्लाई ओवर में घंटों रहा जाम
20-Sep-2023 1:17 PM
बिगड़ी ट्रक और भारी माल वाहक से फ्लाई ओवर में घंटों रहा जाम

 नांदगांव से दुर्ग रूट में दो घंटे खड़ी रही वाहनें
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
शहर के फ्लाई ओवर  में एक ट्रक के अचानक बिगडऩे और भारी माल वाहक के चलते राजनांदगांव-दुर्ग रूट घंटों जाम रहा। फ्लाई ओवर में अचानक भारी वाहनों और ट्रकों के पहिये थमने से ट्रैफिक महकमे को रास्ता क्लीयर कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे की कवायद के बाद खराब हालत में खड़ी ट्रक और भारी माल वाहक को आगे बढ़ाया गया।  फ्लाई ओवर में आज सुबह करीब 8 बजे अचानक जाम की स्थिति बन गई।

राजनांदगांव से दुर्ग रूट के लिए फ्लाई से गुजरने वाली वाहनें खड़ी हो गई। बताया जाता है कि पहले से ही एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते खड़ी हो गई। पीछे से आ रही एक माल वाहक में बड़ी मशीनें लदी हुई थी। जिसके दोनों ओर के हिस्से मालवाहक से बाहर निकले हुए थे। सामने खराब हालत में खड़ी ट्रक ने माल वाहक के आगे बढऩे में अड़चने खड़ी कर दी। जिसके चलते फ्लाई ओवर में ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

ट्रैफिक जाम होने की खबर के बाद यातायात के जवान मौके पर पहुंचे। अपनी सूझबूझ से जवानों ने बंद पड़ी ट्रक को आगे बढ़ाया। इसके बाद रास्ता क्लीयर हुआ। यातायात डीएसपी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि  जवानों की मदद से फ्लाई ओवर में आवागमन को सुगम बनाया गया। वहीं कुछ घंटों के लिए राजनांदगांव-नागपुर रूट से पीछे आ रही ट्रकों को दुर्ग के लिए डायवर्ट किया गया।

दूसरे रूट में बढ़ा दबाव आज सुबह शहर से गुजरने वाली फ्लाई ओवर में एक वाहन के खराब होने और भारी माल वाहक के गुजरने के दौरान जहां राजनंादगांव-दुर्ग रूट की वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वहीं दुर्ग से नागपुर रूट की फ्लाई ओवर में वाहनों को डायवर्ट करने से वाहनों का दबाव बढ़ गया। वहीं दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहनों के चालकों को लगभग घंटे-दो घंटे परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news