राजनांदगांव

केसीजी और मोहला-मानपुर जिले में सड़क हादसों में 4 की मौत
21-Sep-2023 11:43 AM
केसीजी और मोहला-मानपुर जिले में सड़क हादसों में 4 की मौत

ट्रेक्टर-ट्रक और बोलेरो के चपेटे में गई जान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 21 सितंबर। मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले के अलग-अलग इलाके में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। खैरागढ़ में जहां ट्रेक्टर और ट्रक ने दो अलग-अलग जगहों पर हादसे में 2 लोगों की जान ली। वहीं मोहला-मानपुर जिले के चिल्हाटी में एक बोलेरो ने मोटर साइकिल में सवार दो बाइक सवार की जान ले ली।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ क्षेत्र के मदनपुर के रहने वाले ग्राम पंचायत बफरा के सचिव  समयलाल अपनी मोटर साइकिल से बुधवार को लगभग 11 बजे सलिहा गांव गए हुए थे। काम पूरा करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी कौडिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर ने उसे चपेटे में ले लिया। ट्रेक्टर के चालक के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। समयलाल के सिर पर ट्रेक्टर का पहिया चलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेक्टर गौकरण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उधर खैरागढ़ के साल्हेवारा इलाके में एक ढ़ाबा के पास दो युवक सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान साल्हेटिकरी से साल्हेवारा की ओर जा रहे एक ट्रक ने दोनों युवकों को अपने चपेटे में ले लिया। हादसे में जख्मी दोनों युवक  नंदकुमार साहू और उत्तम वर्मा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नंदकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नंदकुमार ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के चारभाठा गांव का रहने वाला है। वहीं घायल युवक उत्तम वर्मा पालगोंदी गंडई क्षेत्र का निवासी है।  

इसी तरह मोहला-मानपुर जिले के चिल्हाटी में  बुधवार को मोटर साइकिल में सवार नितेश कुमार और  नैन कुमार को एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। तेज गति में दौड़ रही बोलेरो की ठोकर से दोनों बाइक सवार सड़क में गिर गए। हादसे में जहां मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घायल दोनों युवक को अं. चौकी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनेां को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि ग्राम मोंगरा मोड में कोलिहाटोला के पास  बोलेरो चालक ने बाइक को जबर्दस्त तरीके से ठोंक दिया। जिससे बाइक सवारों को गंभीर चोंटे पहुंची। बीते दो दिनों के भीतर दोनों जिलों में हुए सड़क हादसे में इस तरह 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news