राजनांदगांव

दो दिन से बारिश की झड़ी, तापमान लुढक़ा
22-Sep-2023 4:11 PM
दो दिन से बारिश की झड़ी, तापमान लुढक़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। मौसम के फेरबदल के बीच गुरुवार से शुरू हुआ बारिश शुक्रवार को भी रिमझिम और झमाझम बारिश के चलते तापमान लुढक़ गया। काले मेघों के आसमान में डेरा डालने से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली। वहीं लोगों का जनजीवन भी बारिश के चलते अस्त-व्यस्त हो गया। लोग बारिश के दौरान घरों से निकलते समय छाता और रेनकोट का भी सहारा लेने लगे हैं। इधर बारिश के चलते बाजार क्षेत्र में लोगों की उपस्थिति भी कम नजर आ रही है। वहीं फुटपाथ में दुकान लगाने वाले व्यापारी भी बारिश के चलते दुकानें बंद करने मजबूर हो रहे हैं।

इधर गर्मी और उमस और बारिश के बीच के बीच लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है। मौसम के फेरबदल के चलते लोग जहां सर्दी, खांसी, बुखार की चपेटे में आ रहे हैं।  सर्द-गर्म मौसम होने से गर्मी और उमस से लोग बेचैनी का सामना कर रहे हैं। सितंबर के महीने में मौसम के करवट बदलते ही छोटे से लेकर उम्रदराज लोग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी, खांसी और बुखार के साथ वायरल ने लोगों को हलाकान कर दिया है। सिरदर्द लिए बुखार आने से लोगों की तबियत बिगड़ रही है। इधर इस बीच बीमार होते लोग अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मौसमी बीमारी का उपचार कराने लोगों की लंबी कतार दिख रही है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की खासी तादाद दिख रही है। अस्पतालों के वार्डों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी, खांसी से परेशान लोगों को उपचारार्थ दाखिल भी किया जा रहा है। यही कारण है कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजन ओपीड़ी पर्ची के लिए लंबी लाईन में खड़े नजर आ रहे हैं। 

 एमएमसी जिले में अब तक

1234.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 1234.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अंबागढ़ चौकी में 1080 मिमी, मोहला में 1082.4 मिमी,  औंधी में 1512.9 मिमी,  मानपुर में 1110.1 मिमी,  खडग़ांव में 1386 मिमी  औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह से मोहला-मानपुर जिले में कुल 1234.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news