राजनांदगांव

प्रदेश की सरकार किसान हितैषी - नवाज
22-Sep-2023 4:21 PM
प्रदेश की सरकार किसान हितैषी - नवाज

जि.सह.के. बैंक की 46वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनंादगांव की 46वीं वार्षिक साधारण सभा 21 सितंबर को स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव प्रशासक नवाज खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वार्षिक साधारण सभा की सूचना बैंक के संबंधित समस्त अधिकृत अंशधारी समिति के बैंक प्रतिनिधियों को विधिवत्त प्रेषित की गई थी, जिसमें से बड़ी संख्या में समितियों के बैंक प्रतिनिधि एवं बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैंक के प्रशासक नवाज खान ने छत्तीसगढ़ की सरकार को किसान हितैषी सरकार बताया। उन्होंने कृषकों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी किए जाने का भी स्वागत किया एवं छत्तीसगढ़ की सरकार को कृषकों से सर्वाधिक धान खरीदी करने वाली सरकार बताई। श्री खान द्वारा बैंकिग गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

वार्षिक आमसभा में बैंक के वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित वित्तीय पत्रकों तथा अंकेक्षण टीप को अनुमोदित कर स्वीकार किया गया तथा वर्ष 2023-24 का अनुमानित बजट और प्रस्तावित विकास कार्यक्रम स्वीकार किया गया। बैंक के कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया (बोनस) दिए जाने का भी अनुमोदन किया गया।

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी ने जानकारी दी कि बैंक के वित्तीय स्थिति 31 मार्च 2023 पर इस प्रकार रही हिस्सा पूंजी 16530.55 लाख रुपए, अगानत रुपए 196327.76 लाख तथा 2022.23 में 31 मार्च 2023 की स्थिति में बैंक को 1748.03 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ है तथा बैंक का संचित लाभ 31 मार्च 2023 की स्थिति में 4663.10 लाख रुपए है। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा बैंक के कार्यप्रणाली से अत्यंत संतुष्ट होकर बैंक टीम को शुभकामनाएं दी।

वार्षिक आमसभा में नवाज खान प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव, शिल्पा अग्रवाल उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव  एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी सहित बैंक के अंशधारी सदस्यगण, बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारीगण तथा कृषक प्रतिनिधि गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, चमराराम पटेल, अगनुराम कुमेटी, नरेश शुक्ला एवं अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमित नामदेव द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news