राजनांदगांव

हाट बाजार में गुपचुप बेचने वाले कारोबारी का वाहन शरारती तत्वों ने जलाया
22-Sep-2023 4:27 PM
हाट बाजार में गुपचुप बेचने वाले कारोबारी का वाहन शरारती  तत्वों ने जलाया

छुरिया के रियाटोला का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। साप्ताहिक हाटबाजारों में गुपचुप और चाट बेचकर गुजर-बसर करने वाले  एक कारोबारी के वाहन को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना छुरिया के रियाटोला गांव में हुआ है। व्यवसायी के शिकायत पर छुरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर की रात को लोकेश कुमार धनकर छोटा हाथी वाहन को घर के सामने खड़ा रखकर सोने चला गया। रात लगभग 10.30 बजे उसके पिता ने वाहन में आग लगने की खबर दी। उसके बाद पड़ोसियों की मदद से वाहन के आग को बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक वाहन समेत कारोबार के सामान आग के चपेटे में आ गए। जिससे कारोबारी को दो लाख रुपए का नुकसान हुआ। शिकायतकर्ता के मुताबिक अज्ञात शरारती तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news