राजनांदगांव

चाकूबाजी में घायल युवक की अस्पताल में मौत
23-Sep-2023 1:09 PM
चाकूबाजी में घायल युवक की अस्पताल में मौत

19 को नंदई चौक में हुए वारदात में 5 आरोपी थे शामिल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 23 सितंबर। शहर के नंदई चौक में हुए चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 19 सितंबर की रात को 5 युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कातिलाना हमला कर दिया। जख्मी युवक ने जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते अपनी जान गंवा दी।  

मिली जानकारी के मुताबिक अटल आवास पेंड्री के रहने वाले सोनू साईमन 19 सितंबर की रात को नंदई चौक में आयोजित दही लूट कार्यक्रम देखने गया था। उस दौरान राहुल वैष्णव, मशान उर्फ दीपेश तथा तरूण पवार और दो अन्य युवकों ने मिलकर सोनू साईमन की बेदम पिटाई की। इस दौरान आरोपियों में से एक ने धारदार हथियार से साईमन पर कई वार कर दिए। लहुलुहान हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

19 सितंबर की रात को अस्पताल में दाखिल युवक ने 20 सितंबर की शाम दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मृतक भी आदतन बदमाश था। उसके खिलाफ कोतवाली और बसंतपुर थाना में कई मामलों में नामजद रिपोर्ट दर्ज है। नंदई चौक में हुए चाकूबाजी की वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news