राजनांदगांव

हमाल संघ ने सौंपा ज्ञापन
23-Sep-2023 3:23 PM
हमाल संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन हमाल संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन शाखा राजनांदगांव में लगभग 100 हमालों की आजीविका वेयर हाउस के कार्य पर निर्भर करती है। जिसमें छग शासन की महत्वपूर्ण योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य प्रमुखता के आधार पर है। अभी वर्तमान में विगत 2 साल से भारतीय खाद्य निगम द्वारा बसंतपुर परिसर में भंडारण का कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भी इसी परिसर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्य करवाया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस चुनावी वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके तहत बसंतपुर स्थित परिसर को चुनाव कार्य हेतु अधिग्रहित किया गया है। इस परिसर के 8 गोदामों का अधिग्रहण किया जा रहा है। बसंतपुर परिसर के शेष रिक्त 7 गोदाम हैं, जिन्हें भंडारण कार्य हेतु उपलब्ध करवाए जाने से हमालों की रोजी रोटी प्रभावित नहीं होगी। इन 7 गोदामों में भंडारण एवं आवक जावक के कार्य हेतु व्यवस्था बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग रखी। जिससे उक्त गोदामों में कार्यरत हमालों की रोजी रोटी प्रभावित न हो पाए एवं चुनाव कार्य भी सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news