रायपुर

वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला
26-Sep-2023 3:53 PM
वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला

रायपुर, 26 सितंबर। सोमवार को शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसींवा में गणित विभाग द्वारा ‘वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक कौशल किशोर शर्मा, सहा. प्राध्यापक (वनस्पति विज्ञान) के उद्बोधन से हुआ। जिसमें उन्होंने आज के तकनीकी युग में वर्तमान तकनीकों को जानने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला की संयोजक डॉ. निधि देवांगन, सहा. प्राध्यापक (गणित) द्वारा कार्यशाला के ‘थीम’ पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उन्होंने वेब डेवलपमेंट एवं साइबर सुरक्षा के महत्व को बताया, साथ ही छात्र/छात्राओं को इस डिजिटल युग में हो रहे साइबर अटैक के प्रति सचेत रहने प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में सुश्री अंजलि नायर, वेब डेवलपर, पुणे ने वेब डेवलपमेंट को सैद्धांतिक रूप से समझाया। वेब साइट कैसे डिजाइन किया जाता है, साथ ही इसकी प्रोग्रामिंग और कोडिंग कैसे की जाती है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय व्याख्यान में अतिथि वक्ता सुश्री टुकेश्वरी वर्मा, वेब डेवलपर ने वेबसाइट डिजाइन करने के लिए कोडिंग को लिखना execution को समझाया।


आखिरी में अतिथि वक्ता सुश्री निधि साहू ने साइबर सुरक्षा पर चर्चा की गई, जिसमें वर्तमान के तकनीकी युग में हो रहे साइबर अटैक एवं उससे बचने के उपाय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कु. चारू वर्मा अतिथि व्याख्याता (भौतिक शास्त्र) ने किया। श्रीमती शीतल वर्मा, अतिथि व्याख्याता (गणित) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 


कार्यक्रम में डॉ. सुषमा मिश्रा, हेमंत देशमुख, डॉ. स्वाति शर्मा, कु. दीक्षा साहू, कु. गरिमा देवांगन सहित एमएससी (गणित एवं भौतिक शास्त्र) एवं पीजीडीसीए सहित विज्ञान संकाय के समस्त छात्र / छात्राएँ उपस्थित रहे। यह कार्यशाला वरिष्ठ प्राध्यापक कौशल किशोर की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news