रायपुर

10 नवंबर तक रायपुर-दुर्ग के बीच हाइवे का सुधार कार्य, ट्रैफिक डायवर्ट
27-Sep-2023 4:08 PM
10 नवंबर तक रायपुर-दुर्ग के बीच  हाइवे का सुधार कार्य, ट्रैफिक डायवर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग/रायपुर, 27 सितंबर।
कल से दुर्ग से आने जाने वाले के लिए यह जरूरी खबर है। कल रात से कुम्हारी सर्विस रोड रायपुर से दुर्ग मार्ग का चौड़ीकरण कार्य  शुरू हो रहा है।

इस दौरान सर्विस रोड की चौडाई 4 मीटर से 5.5 मीटर की होगी। कार्य के दौरान सभी वाहन ओवर ब्रिज के मार्ग से डायवर्ट किए जा रहे हैं। वहीं 7 अक्टूबर से नेशनल हाईवे के कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस, सुपेला मार्ग का भी  डामरीकरण किया जाएगा।  सर्वप्रथम रायपुर से दुर्ग सर्विस रोड का चौडीकरण का कार्य होगा। इसमें 4 दिन लगेंगे। इसके पश्चात दुर्ग से रायपुर सर्विस रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा निर्माण कार्य के दौरान सभी वाहनो को ओवर ब्रिज के मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। 

इसी प्रकार सर्विस रोड निर्माण कार्य के पश्चात 7 से 14 अक्टूबर कुम्हारी,  15 से 20 अक्टूबर डबरा पारा, 21 से 30 अक्टूबर पावर हाउस,  1 से 10 नवम्बर सुपेला में नेशनल हाईवे में डामरीकरण किया जायेगा। निर्माण के दौरान डीएसपी (यातायात) ने  कंपनी को सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने वाहन डायवर्ट करने  सुरक्षा गार्ड तैनात करने रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने  निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news