रायपुर
रेप, स्पा सेंटर का संचालक गिरफ्तार
27-Sep-2023 6:39 PM

रायपुर, 27 सितंबर। राजधानी में फिर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस बार अनुसूचित जाति की एक युवती से स्पा सेंटर के मालिक ने रेप किया है। युवती का आरोप है कि दवाई खिलाकर उससे होटल के कमरे में दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। 25 सितंबर को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी अभिषेक साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
2 अक्टूबर को कांग्रेस की भरोसा यात्रा
रायपुर, 27 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति ने चुनावी अभियान की रणनीति बनाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 02 अक्टूबर को कांग्रेस भरोसा यात्रा 90 विधानसभा में होगी। जिला स्तर पर वक्ताओं को चिन्हांकित करके अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जायेगा। सरकार की योजनाओं को प्रचारित किया जाएगा।