रायपुर

200 फीसदी अधिक बोली पर लाइमस्टोन ब्लाक स्टार सीमेंट मेघालय की कंपनी
28-Sep-2023 2:21 PM
200 फीसदी अधिक बोली पर लाइमस्टोन  ब्लाक स्टार सीमेंट मेघालय की कंपनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर।
देश में पहली बार किसी लाइमस्टोन ब्लाक के लिए 200 प्रतिशत की अधिकतम बोली लगाई गई है। खनिज विभाग ने  बलौदाबाजार स्थित देवरी एवं सलोनी तथा  बेमेतरा दुर्ग स्थित करेली चंडी लाईमस्टोन ब्लॉक्स को ई-नीलामी के माध्यम से कंपोजिट लायसेंस के रूप में आबंटन किया  है।  संयुक्त संचालक एवं आक्शन अधिकारी नोडल अनुराग दीवान ने बताया कि देवरी एवं करेली चंडी लाईमस्टोन ब्लाक्स हेतु मेसर्स रूंगटा सन्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा क्रमश: 141.05 प्रतिशत तथा 127.75 प्रतिशत की अधिकतम बोली लगाई गई।

इसी प्रकार सलोनी लाईमस्टोन ब्लॉक हेतु मेसर्स स्टार सीमेंट मेघालय लि. द्वारा 200.00 प्रतिशत की अधिकतम बोली (फायनल प्राईस ऑफर) लगाई गई। उक्त तीनों ब्लॉक्स को जीएसआई द्वारा जी-4 लेवल पर अन्वेषण किया गया था। ई-नीलामी पध्दति से खानों का आबंटन पारदर्शिता एवं राज्य शासन को राजस्व में भागीदारी के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news