रायपुर

रायपुर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने नया रायपुर तूता में विगत 8 दिनों से आंदोलनरत संजीवनी महतारी, विगत चार दिनों से शिक्षक पंचायत अनुकंपा नियुक्ति संघ तथा आज अतिथि शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया। प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा, घरसींवा प्रभारी सुरेंद्र बिसेन व कार्यालय प्रभारी एम एम हैदरी, दीपक सोनवानी तूता धरना स्थल पहुंचे। आंदोलनकारियों की सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि अब सरकार का अंतिम समय आ गया है। अपना-अपना आंदोलन केजरीवाल की गारंटी में वापस ले। छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके सम्मान की रक्षा की जाएगी। अतिथि शिक्षकों को प्रदेश में शिक्षक के पद रिक्त रहने के बाद नियुक्ति नहीं दिया जा रहा है। लव कुमार के नेतृत्व में एकदिवसीय प्रांतव्यापी प्रदर्शन अतिथि शिक्षक कर रहे हैं। संजीवनी महतारी के हड़ताली कर्मचारी राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में हड़ताल कर रहे हैं। वे कांग्रेस के इस बहकावे में आ गए की ठेका प्रथा बंद होगा। लेकिन आज भी स्वास्थ्य विभाग और संजीवनी महतारी के बीच ठेकेदार बिजोलिया कमीशन खा रहे हैं।