रायपुर

अगले पखवाड़े भर हावड़ा रूट की कई ट्रेनें 1- 4 दिनों तक रद्द
29-Sep-2023 4:29 PM
अगले पखवाड़े भर हावड़ा रूट की कई ट्रेनें 1- 4 दिनों तक रद्द

राउरकेला स्टेशन यार्ड का हो रहा आधुनिकीकरण, तीसरी रेल लाइन जुड़ेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। 
हावड़ा रूट पर  राउरकेला स्टेशन  यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन को जोडऩे का कार्य किया जाएगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ  यात्री ट्रेनों का संचालन  आज 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर, तक प्रभावित रहेगा । 

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है: 

एक दिन प्रभावित 

12 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 
14 अक्टूबर को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 13 अक्टूबर, 2023 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   14 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17 अक्टूबर, 2023 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14 अक्टूबर, 2023 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

15 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 अक्टूबर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16 अक्टूबर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02 अक्टूबर को नांदेड़ से चलने वाली 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  04 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

11 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 अक्टूबर को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  11 अक्टूबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

दो दिन प्रभावित :

01 एवं 15 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 02 एवं 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02 एवं 16 अक्टूबर को सूरत  से चलने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।   07 एवं 14 अक्टूबर को मालदा से चलने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03 एवं 17 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या  एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

08 एवं 11 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

09 एवं 13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07 एवं 14 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

10 एवं 17 अक्टूबर को भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना  एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

तीन दिन प्रभावित :  29 सितम्बर,  06 एवं 13 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 01, 08 एवं 15 अक्टूबर को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।   

चार दिन से अधिक प्रभावित: 

29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,  08, 10 से 14 अक्टूबर, 2023 तक राजेंद्रनगर से चलने वाली 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

30 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  

परिवर्तित मार्ग :  

2929 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक पुरी से चलने वाली 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋ षिकेश उत्कल ईब - झारसुगुडा-सम्बलपुर वेरसा  होकर चलेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news