रायपुर

बारिश में कमी और 6 से तापमान में गिरावट
04-Oct-2023 3:28 PM
बारिश में कमी और 6 से तापमान में गिरावट

रायपुर, 4 अक्टूबर। मंगलवार को राजधानी में जहां खंड वर्षा हुई वहीं बलरामपुर में भारी बारिश हुई। बलरामपुर में बारिश के तेज बहाव से एक पुल और सडक़ बहने की खबर है। राजधानी के शंकर नगर, सड्डू और नरदहा इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं पूर्वानुमान है कि कल से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में कमी होने की प्रबल संभावना बन रही है।  एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण झारखंड और उसके आसपास स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।एक द्रोणिका दक्षिण झारखंड से तेलंगाना तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे  पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। 
प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की भी संभावना है। प्रदेश में 6 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news