रायपुर

मेरी लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस से नहीं, गरीबी से है- अमित जोगी
04-Oct-2023 6:36 PM
मेरी लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस से नहीं, गरीबी से है- अमित जोगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जगदलपुर जाते समय स्थानी विश्राम गृह अभनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मेरी लड़ाई ना बीजेपी से है ना कांग्रेस से मेरी लड़ाई गरीबी से है।

उन्होंने कहा, भूपेश सरकार कहती है 7000 करोड़ रूपया हर साल हमारी सरकार शराब बेचकर कमा रही है। मैं दारू की दुकानें बंद करूंगा, लेकिन उनकी जगह मैं दूध की दुकानें खोलूंगा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी दूध क्रांति आएगी जिस प्रकार अमूल हर साल अपने राज्य गुजरात को 35000 करोड़ रूपया कमा कर देता है। मैं यहां छत्तीसगढ़ में भी दूध क्रांति लाकर 36000 करोड़ रूपया छत्तीसगढ़ की जनता को कम कर दूंगा, लेकिन शराब दुकानें बंद होगी। उन्होंने कहा, 15 साल भाजपा की राज देख लिया और 5 साल कांग्रेस को भी मौका देकर देख लिया ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भाजपा और कांग्रेस ने ठगा नहीं, यह दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। दिन में टकरार और रात को प्यार दोनों में कम्पीटिशन चलता है। कौन वादा खिलाफी में आगे रहेगा और कौन भ्रष्टाचार में इसलिए मुझे पूरा यकीन है। इस बार छत्तीसगढ़ के लोग एक ऐसी सरकार को चुनेंगे जो सरकार दिल्ली के इशारे से नहीं चलती, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के पास जिसकी कमान रहेगी, उसे चुनेंगे, जोगीजी ने इसी मकसद से नई पार्टी का गठन किया। हमारी पार्टी का हाई कमान छत्तीसगढ़ की जनता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news