रायपुर

भाजयुमो ने शवयात्रा निकाल पुतला फूंका
04-Oct-2023 7:08 PM
भाजयुमो ने शवयात्रा निकाल पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 4 अक्टूबर। भाजयुमो ने नगर में कांग्रेस सरकार का शवयात्रा निकालकर किया पुतला दहन प्रदेश भाजयुमो नेतृत्व के आह्वान पर जिला रायपुर ग्रामीण अभनपुर विधानसभा चारों मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, नागेन्द्र वर्मा, रिंकु चंद्राकर, रवि वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में पीएससी में हुए भर्ती भ्रष्टाचार को भूपेश सरकार की नगर में डीजे गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकाल कर पुतला जलाया।

इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि जिस तरह पूरे प्रदेश भय, आतंक, भ्रष्टाचार का महौल हैं, उससे खासकर प्रदेश के युवा त्रस्त हो चुके हैं। जिस तरह पीएससी के माध्यम से युवाओं के सपनों में डाका डालते हुए अधिकारी, कांग्रेस नेताओं व पहुँच वाले लोगों के परिवार वालों को षडयंत्र पूर्वक उच्च पदों पर भर्ती दी गई। युवा मोर्चा द्वारा लगातार इसका खिलाफ आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव, पीएससी कार्यालय का आंदोलन करते घेराव किया उसी का प्रतिफल हैं कि हाईकोर्ट ने टिप्पड़ी करते हुए लगभग 15 भर्तियों पर रोक लगाई हैं, और भर्तियों पर जाँच का आदेश दिया है।

राज्य सरकार खुद इस भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी हुई हैं, इसलिए जाँच नहीं करवा रही हैं, हम सीबीआई जाँच की मांग कर रहे ताकी प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो।

शवयात्रा में मंडल महामंत्री भरत बैस, ज्ञान चंद्राकर, किशोर साहू, गोयल भठ्ठ, कान्हा गोस्वामी, मुकुंद मेश्राम, संदीप बैंस, राजा राय, ओम अशीष साहू, कमल नारायण साहू,  झड़ी पटेल, सागर साहू, धनजंय बघेल,कुशल यादव, चेतन साहु, गुलशन साहु, पंचराम ओगरे, व सैकड़ों क्षेत्र के युवा शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news