रायपुर

महिलाओं को नीच कहने से मना किया तो दी जान से मारने की धमकी
05-Oct-2023 3:50 PM
महिलाओं को नीच कहने से मना किया तो दी जान से मारने की धमकी

बुधवार शाम- रात मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 5 अक्टूबर।
  छोटी छोटी बात पर बीती शाम रात मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गई। विधानसभा इलाके के सड्ढू स्थित नमो एन्क्लेव के क्लब हाउस के सामने  संतोष पांडे (32) महिलाओं को नीच कहकर अपशब्द कह रहा था। इस पर सुमीत चतुर्वेदी ने मना किया तो संतोष ने उसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। सुमीत की रिपोर्ट पर विस पुलिस ने धारा 294, 506,323,34 का अपराध दर्ज किया ।

इसी तरह से इलाके के दोंदेकला में बालमुकुंद वर्मा अपना मकान बना रहा है। कल रात ईंट से भरी हाईवा आने पर, वहां रहे योगेंद्र कश्यप ने लाने से मना किया । उसका कहना था कि पहले   भारी वाहन के आने से सामने नाली टूट गई है । इसे लेकर दोनों में विवाद, गाली गलौज और मारपीट भी हुई। वर्मा ने, योगेंद्र के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई । वहीं योगेंद्र ने भी काउंटर में हाईवा से नाली टूटने की रिपोर्ट डिगेश्वर वर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कराई । ख मत पाई के जागृति नगर में रात 9.30 बजे लक्की झारिया, प्रमोद, मंगलेश आपस में गाली गलौज कर रहे थे ।

यह देख, सुन कर कमलेश निर्मलकर ने मना किया तो तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। इधर तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास बीएसयूपी कालोनी में  कल शाम 6.30 बजे भावेश यादव,देव कुमार ने रानी चतुर्वेदी के पति,भाई से मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। रानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । देवकुमार ने रानी चतुर्वेदी,दिलहरण और बलराम जाल के खिलाफ पुरानी रंजिश पर मारपीट का  भी मामला दर्ज कराया है। आजाद नगर रावांभाठा निवासी मनोज साहू और उसके पुत्र से शिव विश्वकर्मा, रमेश दीपक ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।  रमेश ने भी मनोज साहू और पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 
पुलिस ने दोनो पक्षों पर धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news