रायपुर

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमों के सौ खिलाड़ी शामिल
05-Oct-2023 6:43 PM
राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 12 टीमों के सौ खिलाड़ी शामिल

रायपुर 5 अक्टूबर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि निगम सभापति प्रमोद दुबे समिति अध्यक्ष अजय तिवारी सचिव अनिल तिवारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भरत खाखरिया समिति उपाध्यक्ष आरके गुप्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी मौजूद रहे।

इस स्पर्धा में राज्य की 12 टीमों के मैनेजर और कोच 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। आयोजन में शतरंज के चाणक्य भरत खाखरिया, मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। खिलाडिय़ों को सभापति प्रमोद दुबे , महासचिव अनिल तिवारी, प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने संबोधित किया। सभी का कहना था कि महाविद्यालय निरंतर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है ताकि खेल और पढ़ाई के साथ छात्र छात्राएं का सर्वांगीण विकास हो सके इस आयोजन में कीड़ा अधिकारी विजय शर्मा प्रेम शंकर प्यारेलाल साहू सहित विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के टीम के मैनेजर खोज और खिलाड़ी की प्रतिभा का मूल्यांकन करने के लिए और प्रतिभा को दिखाने के लिए पहुंचे हुए हैं दो दिन तक चलने वाली इस स्पर्धा में जबरदस्त मैच  होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news