रायपुर

कॉलोनी के बीच बिना अनुमति मोबाइल टॉवर, जमकर विरोध
05-Oct-2023 6:45 PM
कॉलोनी के बीच बिना अनुमति मोबाइल टॉवर, जमकर विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। कबीर नगर फेस -2 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में  मोबाइल टावर लगाने को लेकर रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।  एलआईजी-145 निवासी ने एक निजी कंपनी से मोबाइल टावर लगाने का अनुबंध किया है। इसका कार्य शुरू हो चुका है।

इसके विरोध में कॉलोनी के नागरिक आज सुबह एकत्रित होकर पार्षद घनश्याम क्षत्री, कबीर नगर थाना पुलिस को भी बुला लिया। पार्षद भी बिना अनुमति के टॉवर स्थापना का जमकर विरोध किया और मकान मालिक से जवाब तलब किया।

इस पर मकान मालिक ने कहा कि मेरे पास इसका एनओसी है। लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया।  पार्षद ने कहा कि इसका एनओसी हमारे से नहीं लिया गया है, न ही मोहल्ले के नागरिकों से पूछा गया है। आवासीय कॉलोनी के बीच टावर लगाने से  आस-पास के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इसके रेडियेशन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की भी संभावना बनी रहेगी। गुरूवार को मोहल्ले के नागरिकों ने इसका जमकर विरोध किया। कबीर नगर थाने में इसकी शिकायत की गई। साथ ही जल्द इस मामले की निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी शिकायत की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news