रायपुर

कोरियर सर्विस के नाम पर सवा लाख की ठगी
06-Oct-2023 3:50 PM
कोरियर सर्विस के नाम पर सवा लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर।
नेवरा इलाके में कोरियर सर्विस के नाम से एक शख्स से ऑनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात ठग ने ओटीपी भेज कर वेनू कुमार रेड्डी के बैंक खाता से 1 लाख 11617 रूपए को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की है। 

वेनू रेड्डी ने पुलिस को बताया कि उसने डीटीसी कोरियर कम्पनी से पार्सल मंगवाया था। जो की नियत तिथि तक नहीं पहुंच पाया  था। जिसकी इंक्वारी करने के लिए वेनू ने गुगल  से डीटीसी कारियर कम्पनी का कस्टमर सर्विस नम्बर निकाल कर कॉल कर जानकारी मांगी। 

इस पर कम्पनी के कस्टमर अधिकारी ने मोबाइल 9123969034 और 6383268473 नम्बर से कॉल कर पार्सल को ट्रेस करने के लिए उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा था। जिसे आरोपी के कहने पर वेनू ने पूछी गई जानकारी उसको बता दी। जिसके बाद आरोपी मोबाइल धारक ने वेनू के आईसीआईसी बैंक खाता से 1 लाख 11617 रूपए को धोखे निकाल लिया।

इसबत की जानकारी होने पर वेनू ने ठगी की रिपोर्ट नेवरा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। वहीं आसपास के लोगों पूछताछ कर बताए गए मोबाइल नम्बर और बैंक खाता की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news