रायपुर

एक क्विंटल एल्युमीनियम के बर्तन और 3 लाख रूपए नगद बरामद
20-Oct-2023 4:24 PM
एक क्विंटल एल्युमीनियम के बर्तन और 3 लाख रूपए नगद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिवहन चेकपोस्टों पर वाहनों में ले जाने वाले सामानों के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी  है।  बीती रात   जांच के दौरान महासमुन्द के खम्हारपाली चेकपोस्ट में परिवहन विभाग की टीम ने  ओडी-15-एफ-7092 में 500 रूपए नोट के 6 बंडल कुल 3 लाख रूपए ले जाते हुए पकड़ा गया।

जांच के दौरान वाहन चालक सैयद शोएब अली, निवासी मायाबगीचा, संबलपुर तथा उनके सहयोगी मो. इरफान निवासी स्कूल चौक, पेंशनबाड़ा, संबलपुर ने रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इससे पहले छुईपाली में सुबह  बसना निवासी श ज्योति प्रकाश अग्रवाल के वाहन क्रमांक सीजी 06 जीजी 1308 में 99.6 किलोग्राम वजनी एल्युमीनियम के बर्तन को वैध दस्तावेज न होने के कारण बरामद किया गया। 

आगामी विधानसभा निर्वाचन में उक्त राशि तथा सामानों के दुरूपयोग की आशंका के मद्देनजर दोनों मामलों में आगे की कार्यवाही हेतु थाना-बसना को सुपुर्द  किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news