रायपुर

खाऊ सरकार दिल्ली के नेताओं के लिए एटीएम बन गई है -ठाकुर
20-Oct-2023 4:25 PM
खाऊ सरकार दिल्ली के नेताओं के लिए एटीएम बन गई है -ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
केंद्रीय खेल एवं सूचना- प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यहां  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि देश भर में सबसे भ्रष्ट सरकार. कहीं हैं तो  छत्तीसगढ़ में। ये खाऊ सरकार दिल्ली के अपने नेताओं के लिए एटीएम बन गई है । अनुराग  बीजापुर में भाजपा के प्रत्याशी के नामांकन दाखिले में  शामिल होने आए हैं।

भाजपा के पक्ष में है चुनावी माहौल

अनुराग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, उसके पीछे कारण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी है, एक के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट दिया है। किसानों से धान खरीदी के लिए एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि उपलब्ध कराई है। वहीं दूसरी ओर जनता त्रस्त है, तुष्टिकरण से, सांप्रदायिकता से ऐसा लगता है। यहां की सरकार तुष्टिकरण से ग्रसित है, और देश भर में अगर सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं पर है, तो वह छत्तीसगढ़ में है।

अनुराग ने भाजपा के स्टार प्रचारकों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि आप कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची देखें। शायद पीड़ा कांग्रेस को यह हो रही है कि भाजपा के पास ऐसे चेहरे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास भ्रष्ट चेहरे हैं।

प्रमोद तिवारी को नींद से जगाने आया

राज्यसभा सांसद के उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रमोद तिवारी जिस राज्य से आते हैं, वहां कांग्रेस का क्या हाल हुआ है शायद उनको याद नहीं है। लोकसभा विधानसभा के चुनाव देखें, अमित शाह वहां के प्रभारी थे, तब 2014 में भी जीते और 2019 में भी जीते हैं। प्रमोद शायद सुबह-सुबह नींद से नहीं निकाल पाए हैं, इसलिए मैं उनको जागना चाहता हूं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news