रायपुर

त्रिलोकी मां कालीबाड़ी मंदिर राजेंद्र नगर में दुर्गा पूजा शुरू
20-Oct-2023 8:43 PM
त्रिलोकी मां कालीबाड़ी मंदिर राजेंद्र नगर में दुर्गा पूजा शुरू

माँ दुर्गा के साथ ही लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती और कार्तिकेय की आकर्षक प्रतिमा स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री शारदीय दुर्गोत्सव त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर में दुर्गोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में महिषासुर का वध करती मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही माँ लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, माँ सरस्वती और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा की स्थापना की गई है। 20 अक्टूबर को महाषष्ठी पूजन के साथ ही भव्य दुर्गोत्सव की शुरुआत हो गई।

श्री श्री शारदीय दुर्गोत्सव त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर के सचिव विवेक बर्धन ने बताया कि बंगाली समुदाय के लिए नवरात्र का विशेष महत्व होता है। समिति द्वारा नवरात्रि की षष्ठी तिथि से विजयदशमी तक पांच दिवसीय दुर्गोत्सव का भव्य का आयोजन किया जा रहा है। विजयदशमी के पश्चात लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, जगद्धात्री पूजा और सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। 20 अक्टूबर को महाषष्ठी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। 21 अक्टूबर को महासप्तमी पूजा, 23 अक्टूबर को महा अष्टमी पूजा, संधि पूजा, बलिदान, 23 अक्टूबर को महा नवमी पूजा, हवन, 24 अक्टूबर को महादशमी पूजा, दर्पण विसर्जन, सिंदूर वरण का आयोजन किया जाएगा। अगले क्रम में 28 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा, 13 नवंबर को काली पूजा, 21 नवंबर को जगद्धात्री पूजा और 14 फरवरी 2024 को सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा पिछले 42 वर्षों से दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह 43वां वर्ष है। श्री बर्धन ने बताया कि दुर्गोत्सव के दौरान इस वर्ष भी मंदिर परिसर में पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ ही देवी मां को प्रसन्न करने के लिए धुनुची नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news