दुर्ग

भारती विवि के विधि संकाय द्वारा ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता आयोजित
22-Oct-2023 4:41 PM
भारती विवि के विधि संकाय द्वारा ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में त्रिवर्षीय एलएलबी और पंचवर्षीय बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में डॉ. मुकेश कुमार राय, अधिवक्ता चेतन चंद्राकर और डॉ. स्वाति पांडेय शामिल थीं।

प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 2 श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वकालत की व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य की जानकारी देना और उनकी कुशलता को बढ़ाना था।

ज्ञात हो कि विधि संकाय के पाठ्यक्रमों में पाठ्यचर्या गतिविधियों के अन्तर्गत ट्रायल एडवोकेसी भी शामिल है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विधि संकाय से श्वेता सिंह, भूमिका साहू, अपूर्वा चन्द्राकर, आस्था चतुर्वेदी, श्रुति राव और शोभा सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news