दुर्ग

अष्टमी पर हवन-पूजन, कन्या पूजन के साथ हुआ महा भंडारा
23-Oct-2023 3:01 PM
अष्टमी पर हवन-पूजन, कन्या पूजन के साथ हुआ महा भंडारा

नौ दिनों में हुए अनेक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 अक्टूबर। नवरात्र पर्व के अवसर पर विराटनगर बोरसी में जन जागरण दुर्गोत्सव समिति द्वारा 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक नवरात्रि पर का आयोजन किया गया जिसमें देवी स्थापना की गई। एवं 9 दिनों तक भक्ति संध्या पंडवानी नृत्य प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी प्रारंभिक लोक नृत्य गरबा प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

शारदीय नवरात्रि पर्व के अष्टमी तिथि  रविवार को पूर्णाहुति हवन पूजन कन्या पूजन एवं महा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूजन कर माता का महाप्रसाद ग्रहण किया ।जन जागरण समिति के महासचिव महावीर साहू ने बताया कि यह आयोजन तीसरे वर्ष किया गया है एवं प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। शुभ मुहूर्त पर  यज्ञ के साथ पूर्ण आहूति और महाआरती  हुआ तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया

महाष्टमी पर माता  की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए वहीं कई श्रद्धालुओं ने महा अष्टमी पर्व पर प्रसाद चढ़ाया गया  इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के द्वारा माता के सिंगार के विभिन्न सामग्री  सहित श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिए ।यह सिलसिला पूरे नॉ दिनों तक चलता रहा। इसी बीच  शुभ मुहूर्त में आचार्य के सानिध्य पर माता की पूजा अर्चना एवं  वैदिक मंत्रों के साथ माता की विशेष पूजा किया गया तदुपरांत हवन हुआ और पूर्णाहुति के बाद महा आरती की गई इस नौ दिनों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले जस गीत समिति, मंडली  द्वारा  भक्ति भाव और बाजे गाजे  के साथ जस गीत भी प्रस्तुत किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रहे विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया, जिसका विसर्जन 24 अक्टूबर दशहरा के दिन सुबह गाजे-बाजे के साथ किया जाएगा।

समिति के सभी सदस्य नि:स्वार्थ भाव से जनजागरण दुर्गोत्सव समिति बोरसी कॉलोनी के सदस्य माता की सेवा की एवं आयोजन को सफल बनाया, जिनमें संरक्षक ए. डी. टंडन ,पोषण लाल साहू, कृष्णा कुमार पाटिल,सलाहकार वेद व्यास बघेल,शंकर लाल यादव,आशीष ठाकुर,लालजी यादव ,अध्यक्ष किशोर शर्मा,उपाध्यक्ष डी. एस. ठाकुर, सुरेश कुमार साहू, खिलू राम साहू,  हेमलता साहू महिला कोषाध्यक्ष, राकेश साहू, सहकोषाध्यक्ष संजय अशटकर, सचिव महावीर साहू, सहसचिव, खिलेश साहू, सांस्कृतिक सचिव शशी कुमार साहू, सांस्कृतिक सहसचिव विजय यादव,सांस्कृतिक सचिव महिला वर्षा साहू ,सांस्कृतिक सहसचिव महिला श्रीमती गायत्री हिरवानी, युवा प्रकोष्ठ सचिव, डी. आर. सिन्हा ,युवा प्रकोष्ठ सहसचिव विनोद साहू युवा प्रकोष्ठ, मनेंद्र साहू , भोज लाल हिरवानी जी प्रवीण यादव, बलराम यादव, शैलेश देवांगन, निखिल साहू, विनय गजपाल, राहुल साहू ,मीडिया प्रभारी अभिषेक साहू, विजय गौतम ,क्षेत्रीय प्रतिनिधि विराट नगर ओमप्रकाश तितरमारे, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मधुबन नगर पूर्णा नंद साहू क्षेत्रीय प्रतिनिधि सुंदर नगर कंश राम साहू ,नरेंद्र साहू सहित सभी कॉलोनी वासी सम्मिलित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news