दुर्ग

दुर्ग शहर में श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा निकाल हिन्दू युवा मंच ने किया शस्त्र पूजन
24-Oct-2023 9:55 PM
दुर्ग शहर में श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा निकाल हिन्दू युवा मंच ने किया शस्त्र पूजन

दो हजार लोग हुए शामिल

भिलाई नगर, 24 अक्टूबर।‌ हिंदू युवा मंच द्वारा विजयदशमी पर श्री रामचंद्रजी की भव्य शोभा यात्रा निकाल शस्त्र पूजन किया गया। शोभा यात्रा की अध्यक्षता संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू ने की। शोभा यात्रा में शहर से 2000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 

संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू ने शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शस्त्र पूजन की परंपरा सनातन हिंदू समाज में आदिकाल से चली आ रही है, शस्त्र पूजन समाज को उसके पुरुषार्थ की याद दिलाता है। स्वयं प्रभु रामचंद्रजी ने शक्ति आराधना कर दुष्ट रावण का संहार किया था। आज के इस भागमभाग व आधुनिकता के युग में शस्त्र पूजन प्रासंगिक भी है और नितांत आवश्यक भी। जैसे दीपावली पर दीपों की रोशनी से अंधकार को दूर किया जाता है, वैसे ही विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन कर हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लेते हुए विजयदशमी पर्व को पूरे उल्लास से हर हिंदू को मनाना चाहिए। शोभा यात्रा ग्रीन चौक दुर्ग से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड दुर्ग में महाआरती के पश्चात संपन्न हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री रामजी का जय घोष करते हुए भक्तिमय माहौल कर दिया था। इस कार्यक्रम में प्रभारी हितेंद्र राजपूत, मंगल राजपूत, मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, विरेंद्र सिंह, आलोक कपडे, राजा देवांगन, बलराम पांडेय, निरंजन सिंह राजपूत, दीपक राजपूत, दीपक चंद्राकर, जय देवांगन, नीरज देवांगन, प्रिंस तिवारी, दुर्गेश लोधी, जय राजपूत, शिबू सोनी, रवि देशमुख, कमल रणदिवे, कृष्णा चौहान, बैद्यनाथ ठाकुर, शिवांश वैष्णव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news