दुर्ग

बॉक्सिंग स्पर्धा में रिद्धि को गोल्ड
25-Oct-2023 2:25 PM
बॉक्सिंग स्पर्धा में रिद्धि को गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के बॉक्सिंग खेल में रिद्धि आढ़तिया ने अपनी अद्वितीय कौशल से दुर्ग का गौरव बढ़ा दिया है। रिद्धि, दुर्ग के प्रतिष्ठित मिठाई व्यवसायी राज आढ़तिया और पूर्वी आढ़़तिया की पुत्री और तरुण आढ़तिया और कोमल आढ़तिया की भतीजी है। रिद्धि ने रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के क्वालीफाई राउंड में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।

रिद्धि के यह शानदार प्रदर्शन से वह अब छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी और हमारे राज्य को गर्वित करेंगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, रिद्धि ने भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए राज्य का नाम रोशन किया है, और समस्त आढ़तिया उनके साथ है। 

रिद्धि के साथ ही हमारे बॉक्सिंग क्लब के कई अन्य खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करके राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं।
खिलाडिय़ों के स्वर्ण पदक विजेता हैं- रिद्धि अड़ातिया, स्वस्ति पांडेय, रिया सिंह, समीक्षा राव, सारा फिरदोश। 

इस सफलता के पीछे प्रशिक्षक, भरत साहू और आरती सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और हम उनकी मेहनत की सराहना करते हैं।
राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में हमारे खिलाडिय़ों ने अपने दम पर स्वर्ण पदक जीतकर हमें गर्वान्वित किया है, और अब वे दिल्ली में होने वाले एसजीएफआईने नेशनल स्कूल गेम्स लिए क्वालीफाई हैं।

रिद्धि के दादा प्रवीण भाई आड़तिया व इंदिरा बेन एवं समस्त आढ़तिया परिवार ने उन्हें बधाई व उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। इस सफलता के साथ हमारे शहर का गौरव और भी बढ़ गया है, और हम सभी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस सफलता के लिए सभी विजेताओं को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news