दुर्ग

दुर्ग जिले मेें विस चुनाव के लिए खुला नामांकन दाखिले का खाता
25-Oct-2023 3:27 PM
दुर्ग जिले मेें विस चुनाव के लिए खुला नामांकन दाखिले का खाता

पहला नामांकन भाजपा प्रत्याशी ने भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 अक्टूबर। दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को नामांकन दाखिले का खाता खुला। पहला नामांकन पत्र दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने दाखिल किया।

इसके अलावा हाईप्रोफाईल सीट पाटन से भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल और अहिवारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाडा, वैशाली नगर से छोटेलाल चौधरी(भाजपा) द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा, भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन,छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जोगी) के जहीर खान समेत 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र प्राप्त करने प्रत्याशी वोरा, यादव स्वयं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित माइनिंग विभाग पहुंचे थे। जबकि प्रत्याशी श्री सेन के लिए उनके समर्थक द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन याने 21 अक्टूबर को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से करीब 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था। जिनमें दुर्ग शहर विधानसभा विनोद सेन, अरुण जोशी, डॉ. एस.के. अग्रवाल, इंदिरा बाई साहू, आत्माराम साहू, सुमीत शर्मा, अनूप पांडे, अशोक ताम्रकार, दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू,संजीव विश्वकर्मा, लक्ष्मी वर्मा, भिलाई नगर से देेवेन्द्र यादव, प्रेमप्रकाश पांडेय,पुष्पा बेरिया,हरिशचंद्र, शत्रुहन साहू, वैशाली नगर से जयप्रकाश यादव, हेमंत केसरिया, छोटेलाल चौधरी, अहिवारा से निर्मल कोसरे, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा,राजाराम कुठेर, पाटन से गजानंद जांगड़े, रामरतन साहू के नाम शामिल है।

नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को भी 28 प्रत्याशियों द्वारा

नामांकन पत्र खरीदा गया है। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। जैसे-जैसे यह अंतिम तिथि नजदीक आएगी वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिले को लेकर उत्साह दिखाए जाने की उम्मीद है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिले की शुरुवात होने से सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़-भाड़ का आलम रहा।

कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में बताया माहौल

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने सोमवार को शुभ मुर्हुत में वरिष्ठ भाजपा नेताओं व अपने समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया। इस दौरान उन्होंंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझ जैसे जमीनी कार्यकत्र्ता को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का यह उत्साह बताता है कि क्षेत्र में भाजपा का माहौल और यहीं माहौल जीत का आधार बनेगा। चंद्राकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा मुकाबला छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रहे कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से जरुर है, लेकिन उनके कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर रही। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता समस्याओं से पीडि़त है, जिसका जवाब इस चुनाव में वहां की मतदाता देगी। भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर के नामांकन दाखिले के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई भाजपा अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रीतपाल बेलचंदन, वरिष्ठ भाजपा नेता जागेश्वर साहू, माया बेलचंदन,कांतिलाल बोथरा, नरेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला, मुकेश बेलचंदन, मनोज सोनी के अलावा दुर्ग ग्रामीण व दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे।

इसके अलावा नामांकन दाखिले के लिए पहुंचे पाटन भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन का माहौल है। मतदाता कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में मतदान करेगी। दुर्ग शहर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। अरुण है तो विश्वास है। इसे मतदाता अच्छी तरह समझते है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक कार्य हुए है। इन कार्यो पर मतदाता मोहर लगाएगी। इसके अलावा दुर्ग शहर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव ने अपने पक्ष में बेहत्तर माहौल होने का दावा किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news