दुर्ग

हेमचंद विवि में पूरक परीक्षाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन शुरू
26-Oct-2023 2:19 PM
हेमचंद विवि में पूरक परीक्षाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 अक्टूबर।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में पूरक परीक्षा 2023 से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन गुरूवार से आरंभ होगा। यह जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि 20 अक्टूबर से आरंभ पूरक परीक्षाओं के तीन दिन हो चुके हैं इन तीन दिनों में पर्यावरण अध्ययन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, भौतिकी, वनस्पतिशास्त्र, हिन्दी भाषा तथा अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र हो चुके है। इन विषयों के उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न 46 परीक्षा केन्द्रों से विवि पहुंचना आरंभ हो गई है।

श्री कुलदीप के अनुसार विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने विवि के अधिकारियों की बैठक लेकर केन्द्रीय मूल्यांकन से संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर मूल्यांकन कार्य आरंभ कराने के निर्देष दिये। उल्लेखनीय है कि आगामी 05 नवंबर से 20 नवंबर तक विधानसभा चुनाव एवं दीपावली अवकाष के कारण पूरक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। केन्द्रीय मूल्यांकन हेतुु विवि द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। प्रतिदिन शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के विषेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन का कार्य संपादित कराया जायेगा।

बैठक में कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने निर्देश दिया कि चुंकि पूरक परीक्षाओं के आयोजन में पूर्व में ही विलंब हो गया है अत: छात्रहित में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में कोई कठिनाई न हो। इस बीच विवि के सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल ने आज राजनांदगांव जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन की जानकारी प्राप्त की।
 विवि के अधिकारी प्रतिदिन परीक्षा केन्द्रों को लगातार निरीक्षण करेंगे।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news