दुर्ग

एटीएम का एसजी लाक तोड़ कैश चोरी की कोशिश, जांच शुरू
26-Oct-2023 3:08 PM
एटीएम का एसजी लाक तोड़ कैश चोरी की कोशिश, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 अक्टूबर।
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक अज्ञात शख्स ने भिलाई में स्थापित एसबीआई एटीएम मशीन में घुस एसजी लाक तोड़ चोरी का असफल प्रयास किया है। 

मशीन में तोडफ़ोड़ की सूचना पर रायपुर आफिस से टीएसआई सर्विस सुपरवाइजर के पास फोन आया और वह तत्काल इस एटीएम मशीन पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक निकल भागा था। हालांकि मशीन से कैश चोरी करने में आरोपी असफल रहा लेकिन मशीन का लॉक तोडऩे से कंपनी को 30 हजार का नुक़सान हुआ है। छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 511, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

ज्ञात हो कि उत्तम कुमार (43 वर्ष) निवासी 36/37 मानसरोवर कालोनी पदुम नगर भिलाई 3 टीएसआई में सर्विस सुपरवाइजर है तथा एटीएम मशीन की देख रेख करता है। कल सुबह उसे रायपुर आफिस से फोन आया कि ओम शांति चौक गौरव पथ रोड मदर टेरेसा नगर केम्प-1 में एसबीआई एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है। सूचना मिलने पर सुपरवाइजर ने फुटेज देखा तो रात 3 से 4 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने उद्देश्य से घुसकर एटीएम मशीन का शटर, एसजी लाक को तोड़ चोरी का प्रयास किया है। मशीन में कैश सही सलामत मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news