दुर्ग

एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने की पैदल पेट्रोलिंग
26-Oct-2023 3:24 PM
एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का  जायजा लेने की पैदल पेट्रोलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 अक्टूबर। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की। श्री गर्ग ने गंजपारा से चंडी मंदिर, तमेर पारा, मोती कापलेक्स, पुराना बस स्टैंड, पटेल चौक मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।

आगामी त्योहारी सीजन मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को शाम 5 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणी शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के साथ दुर्ग क्षेत्र में पैदल पेट्रोलियम की।

उन्होंने गंजपारा से चंडी मंदिर के पास से पटेल चौक तक पैदल चलकर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। इसी बीच श्री गर्ग ने समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित रखें। आगामी त्योहारी सीजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। भीड़भाड़ वाली जगह पर संदिग्धों को रोककर कड़ी पूछताछ की जाए।

संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को दें सूचना-एस एसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने दुकानदारों से आव्हान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या आसपास के क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व उत्पाद मचाता  है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाएं रखने के लिए शहर बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत बनाने के लिए आम जनता से अपील की गई कि प्रमुख स्थानों, दुकानों के सामने पर सीसी कैमरे लगाए जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ,नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणी शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव सहित पेट्रोलिंग, ट्रैफिक का स्टाफ एवं जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news