दुर्ग

जयश्रीराम के जयकारों के बीच रावण दहन
27-Oct-2023 3:08 PM
जयश्रीराम के जयकारों के बीच रावण दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 अक्टूबर। न्यू तरूण खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 23वें वर्ष भी विजयादशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार की रात पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में रावण का विशालकाय पुतला का दहन किया गया।

विजयादशमी पर यहां की गई भव्य आतिशबाजी, अंतरराष्ट्रीय भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी के भजनों और छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार नकुल महलवार एवं साथी द्वारा प्रस्तुत रामलीला की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा। रावण के पुतले के दहन के दौरान पुरा स्टेडियम परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंजमान रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक दुबे ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। रामचरितमानस की चौपाई का उदाहरण देते हुए उन्होने बताया कि धर्म न दूसर सत्य समाना,आगम निगम पुराण बखाना अर्थात् सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है हमें अपने जीवन में सत्य धर्म का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रत्नाकर राव एवं विशेष अतिथि संजय गोयल,एमआईसी सदस्य दीपक साहू,पार्षद हेमा शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कुलवंत सिंह भाटिया और आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद लीलाधर पाल ने किया।

इस अवसर पर न्यू तरूण खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा, पदाधिकारी अनुज दुबे,लीलाधर पाल,तुषार नीले, सन्जु नामदेव,सतीश पांडे,रवि मंडले,राजकुमार हिरवानी,सोनू मानिकपुरी,निर्मल चंद्राकर, गोल्डी साहू,अमित देवांगन, राजा बेदी,बन्टी शर्मा,पवन चंद्राकर,धीरज साहू, अतित खन्डेलवाल,पंकज चंद्राकर, रेहान खान,सोहिल खान, संजय बत्रा, आनन्द कपूर ताम्रकार,राजा विश्वास, विनोद राणा, खुर्शीद अहमद,डॉ जितेंद्र कंसारी, डॉक्टर प्रेम शाव ,राजेश कोटवानी, प्रीतम देशमुख, तिलक राजपूत, चिरंजीव माही,अविनाश सहगल,मानस देवांगन,नीरज राठौड़,ज्ञानू दुबे,विजय,रोशन साहू,सन्तोष बनवासी,आयुष तिवारी,नीतिन जैन,गौरव राजपूत,हेमंत पाल,मंगेश के अलावा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news