दुर्ग

आयुक्त की मौजूदगी में टीम अमला ने 28 जगहों से हटवाया अतिक्रमण
27-Oct-2023 3:09 PM
आयुक्त की मौजूदगी में टीम अमला ने 28 जगहों से हटवाया अतिक्रमण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 अक्टूबर। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रायपुर नाका से लेकर राजेंद्र पार्क होते हुए गांधी प्रतिमा और पटेल चौक जा पहुंचे जहां उन्होंने सडक़ किनारे समान फैलाकर सडक़ पर 28 जगहों से व्यवसाय करने वाले अतिक्रमणकारियों को हटवाया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,बाजार अधिकारी जावेद अली, थानसिंह यादव, ईश्वर वर्मा के अलावा टीम ने सडक़ किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण करने पर समान जब्ती और विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा कि सडक़ आम जनमानस के चलने के लिए है।

आवागमन बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने अतिक्रमण करने वाले लोगो को चेतावनी दी कि सडक़ किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अगर किसी प्रकार का अतिक्रमण सडक़ पर पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सडक़ किनारे ठेले, खोमचे लगाकर कारोबार करने वालों को आज गुरुवार को टीम ने 28 जगहों से हटाया। निगम अमला को देखकर कुछ कब्जाधारी स्वयं अपना सामान हटाने लगे। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि सडक़ किनारे कब्जा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। इस संबंध में निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की जाएगी। दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ समान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news