रायपुर

पड़ोसी राज्यों के कांग्रेस नेता विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त
27-Oct-2023 3:38 PM
पड़ोसी राज्यों के कांग्रेस नेता विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
कांग्रेस ने गैर चुनावी वाले पड़ोसी राज्यों के नेताओं को छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी ने पूर्व में अपने प्रदेश के सचिवों को विधानसभा, संयुक्त महासचिवों को जिला, और महासचिवों को लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। 

विधानसभा लैलूंगा- विधायक सी के राजेन एक्का, रायगढ़ -पूर्व मंत्री किशोर पटेल, खरसिया -कांग्रेस नेता प्रदीप देबता, पूर्व विधायक- धर्मजयगढ़ निपोन दास, खैरागढ़- पूर्व विधायक निहार महानंदा, मोहला-मानपुर- डीसीसी प्रेसिंडेंट गोविंदा पात्रा, सराईपाली- नेशनल कोर्डिनेटर सोशल माडिया अभिषेक महानंदा, बसना- विधायक अधीराज पाणिग्रही, खल्लारी- कांग्रेस नेता समरेन्द्र मिश्रा, महासमुंद- विधायक रमेश जेना।

राजिम- कांग्रेस नेता तुषार पथजोशी, बिंद्रानवागढ़- पूर्व विधायक भुजवल मांझी, कुरूद- आरजीपीआरएस  कोर्डिनेटर रूपक तुरूक, धमतरी- कांग्रेस नेता अपालासवानी कडरका, सिहावा- डीसीसी प्रेसिडेंट बिजोय कुमार गोमेंगो, संजारी बालोद- युवा कांग्रेस नेता सिसिर मडेला, डौंडीलौहारा- विधायक दसरथी गोमेंगो, गुण्डरदेही- विधायक ताराप्रसाद बहीनीपति, कोण्डागांव- पूर्व विधायक राम चंद्रा कदम, नारायणपुर – नेशनल कोर्डिनेटर आदिवासी कांग्रेस हराबती गोंद, बस्तर- डीसीसी प्रेसिडेंट दुर्गा शंकर साहू, जगदलपुर- महासचिव ओपीसीसी दुर्गा प्रसाद पंडा, चित्रकोट – महासचिव ओपीसीसी अजीत दास, दंतेवाड़ा- एमपी कोरापुट मनोज कुमार आचार्य, बीजापुर- पूर्व डीसीसी प्रेसिडेंट घासीदास माझी, कोंटा- पूर्व विधायक, निमोई सरकार।

अंतागढ़ विधायक प्रत्याशी निलमाधब हिकका, भानुप्रतापपुर- डीसीसी प्रेसिडेंट मुना त्रिपाठी, कांकेर- युवा कांग्रेस नेता सागर दास, केशकाल- विधायक प्रत्याशी कृष्णा चंद्र कुलदीप, रायपुर पश्चिम- महासचिव पीसीसी बिधु भूषण त्रिपाठी, बलौदाबाजार- सुरेश आजाद, सराईपाली- नेशनल कोर्डिनेटर सोशल मीडिया अभिषेक महानंदा, पीसीसी मेंबर दिलीप नंदा, चंद्रपुर- पीसीसी सचिव मोतीलाल दास, बिलाईगढ़- पूर्व विधायक राजेन्द्र क्षत्रिय। 

कसडोल- पीसीसी सचिव अमित गुरू, रायपुर ग्रामीण- जनरल सेक्रटरी तुना  महापात्रा, जैजेपुर- जनरल सेक्रेटरी सेवादल ओडिशा देबानंद साहू, जांजगीर- पीसीसी सेक्रेटरी डमरूधर क्षत्रिय, रायपुर दक्षिण जनरल सेक्रेटरी पीसीसी हरदीप सिंह, बिलाईगढ़ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओडिशा लोकनाथ महारथी, धरसीवा- पीसीसी मेंबर सब्बीर हुसैन, जनरल सेक्रेटरी ओपीसीसी अमिता बिसवाल, कोण्डागांव- पूर्व विधायक रामचंद्र कदम, शमशेर आलम, रायपुर उत्तर- चुन्नू राजपूत, अशोक रावल, विधायक संतोष सिंह सलूजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news