रायपुर

दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में छत्तीसगढ़ की मिट्टी, और चावल का उपयोग
27-Oct-2023 7:27 PM
दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में छत्तीसगढ़ की मिट्टी, और चावल का उपयोग

राजभवन में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई । इस यात्रा में पूरे प्रदेश के 146 विकासखंडों के हर कस्बे, गांव, हर घर से शहीदों के सम्मान में मिट्टी और चावल एकत्र किया गया। छत्तीसगढ़ की पावन मिट्टी से भरे इन अमृत कलशों को नेहरू युवा केंद्र के युवा 30 अक्टूबर को नई दिल्ली ले जाएंगे। जिन्हें राजधानी के कर्त्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा।

 हरिचंदन ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश अभियान का सूत्र  वाक्य ‘‘मिट्टी को नमन - वीरों का वंदन‘‘ छत्तीसगढ़ के लिए विशेष है।  छत्तीसगढ़ के युवाओं ने मातृ भूमि को दुश्मनों से बचाने का रास्ता चुना है और अधिक से अधिक संख्या में सी.आर.पी.एफ, भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र सेना में शामिल हुए है।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ  के  एडीजी  अमित कुमार ने कहा कि  बीते  9 अगस्त को शहीदों के सम्मान में विभिन्न गतिविधियां जनभागीदारी से संचालित की गई। गांव, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय स्तर के बाद अब राज्यस्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया है। आज यहां मेरा माटी मेरा देश अभियान अमृत कलश यात्रा के तहत 206 युवाओं के दल को बिदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं। जो प्रदेश के 146 विकासखंडों की मिट्टी कलश लेकर नई दिल्ली प्रस्थान कर रहें हैं।

आईजी साकेत कुमार सिंह ने अभियान की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी  अर्पित तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों से राज्यपाल श्री हरिचंदन ने मुलाकात की और उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में धमतरी जिले के संगवारी युवाओं ने बस्तर अंचल के परब नृत्य और छत्तीसगढ़ संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया जिसकी सराहना राज्यपाल ने भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news