रायपुर

सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 31 को मनेगा राष्ट्रीय एकता दिवस
27-Oct-2023 7:32 PM
सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 31 को मनेगा राष्ट्रीय एकता दिवस

आयोजन की रिपोर्ट यूजीसी की साइट पर होगी अपलोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र,छात्राएं 31 अक्तूबर को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेंगी। यूजीसी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का फैसला लिया है। इसी के तहत विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की  शपथ लेंगे।

यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से बृहस्पतिवार को सभी विश्वविद्यालयों और राज्यों के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया। इसमें लिखा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इसलिए सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबसे पहले शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें छात्र एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेंगे। छात्र शपथ हिंदी और अंग्रेजी या फिर क्षेत्रीय भाषा में भी ले सकते हैं। उसके बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। विश्वविद्यालयों को इसकी रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी, जोकि उन्हें यूजीसी समेत अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news